इजरायली हमले

इजरायली सेना ने राफा में की जमीनी हमला,30 लोगों की हुई मौत

यरूशलम,9 मई (युआईटीवी)- इजरायली सेना और हमास के बीच गाजा में भीषण संघर्ष जारी है। इस बीच गाजा के राफा पर इजरायली सेना ने जमीनी हमला जारी कर भीषण बमबारी की है। लगभग 30 लोग सोमवार रात को शुरू हुए जमीनी हमले के बाद से मारे जा चुके हैं,जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।

मारे गए सभी लोगों के बारे में इजरायली सेना ने दावा करते हुए कहा कि मारे गए सभी लोग हमास के लड़ाके थे,जबकि गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि करीब 35 मासूम लोग इजरायली हमले में मारे गए,जिसमें चार महीने का बच्चा भी शामिल है।आईडीएफ ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि 30 आतंकवादी इस हमले में मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,सेना ने बताया कि पूर्वी राफा में एक टैंक डिवीजन और एक बख्तरबंद ब्रिगेड जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं,जबकि ड्रोन हवाई हमले हमलावर द्वारा किया जा रहा है।

क्षेत्र में सेना ने तक़रीबन 100 लक्ष्यों पर हमला किया,जिनमें आतंकवादी बुनियादी ढाँचे और संदिग्ध इमारतें भी शामिल थीं। यहाँ से इजरायली सैनिकों पर हमास के लड़ाकों ने गोलीबारी की थी।

दक्षिणी शहर में बचे हुए चार हमास बटालियनों का सफाया करने के अपने मकसद का जिक्र करते हुए इजरायल ने राफा पर सोमवार और मंगलवार की रात को जमीनी हमला किया। इस हमले में अधिकांश बच्चों की मौत हुई है। जहाँ एक तरफ इजरायल को अमेरिका बार-बार हमले को लेकर चेतवानी दे रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल अपने हमले को जारी रखे हुए है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज (9 मई) इजरायल को राफा पर हमला नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह हमले करना जारी रखता है,तो कुछ हथियारों की सप्लाई को वह बंद कर देगा। इसके बावजूद राफा पर इजरायल हमला कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *