सुनील गावस्कर

ऐसा नहीं है कि चेन्नई की पिच खेलने लायक नहीं है :सुनील गावस्कर

चेन्नई, 15 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की आलोचना करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चेन्नई की पिच कठिन है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह खेलने लायक नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे थे जिसमें इंग्लैंड एक ही दिन में सभी 10 विकेट गंवाकर 134 रन पर ऑलआउट हो गयी थी।

गावस्कर का मानना है कि पिच खेलने लायक है और रोहित के शानदार शतक ने इस बात को सिद्ध किया है। गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बचर के साथ स्टार स्पोटर्स में चर्चा करते हुए कहा, “हमने रोहित की 161 रन की पारी को देखा। पिच की आलोचना करना सही नहीं है।”

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचें होती हैं। लेकिन कोई इसकी चर्चा नहीं करता। बात हमेशा भारतीय पिचों की ही की जाती है और जब भी गेंद टर्न करना शुरु करती है, तभी लोगों को दिक्कत होती है।”

पिच की आलोचना करते हुए वॉन ने ट्वीट कर कहा था, “क्रिकेट हमेशा मनोरंजन के लिए होता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह पिच अजीब है। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन यह पिच पांच दिन के टेस्ट के लिए तैयार नहीं की गई है।”

वॉ ने लिखा था, “मैं टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद से अच्छे मुकाबले का समर्थक रहा हूं लेकिन चेन्नई की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अस्वीकार्य है।”

गावस्कर ने कहा, “अगर पिच खेलने लायक नहीं होती तो कोई भी 339 रन का स्कोर नहीं बना पाता। ऐसा नहीं है कि पिच खेलने लायक नहीं है। हां, यह चुनौतीपूर्ण पिच है। पहले टेस्ट के पहले दो दिन जब कुछ ऐसा नहीं हुआ तो लोग कह रहे थे यह बोरिंग है। आप हर वक्त शिकायत नहीं कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *