बीजिंग, 14 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- बीजिंग में इतालवी फिल्म प्रदर्शनी शुरू हो गई है, इसमें स्थानीय फिल्मों को भी प्रदर्शन के लिए शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मारे डि ग्रानो’ सहित 5 फिल्मों को इसमें प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें दो दोस्तों और बत्तख को समुद्र में एडवेंचर करते दिखाया जाएगा।
चाइना नेशनल फिल्म म्यूजियम द्वारा आयोजित इस 6 दिवसीय समारोह के दौरान रोमांस और सस्पेंस फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
आयोजकों ने कहा कि हंगेरियन, पोलिश और बल्गेरियाई फिल्मों वाली इस फिल्म प्रदर्शनी की मेजबानी इस साल के अंत में की जाएगी।
बता दें कि इन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्रदर्शनियों का आयोजन संग्रहालय द्वारा 2015 से किया जा रहा है, जिसके तहत अब तक बीजिंग में 10 से अधिक देशों और क्षेत्रों की लगभग 100 फिल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं।