रोम, 23 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- इटली सेरी-ए में एलियांज स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल मैच में फियोरेंटिना ने मौजूदा विजेता जुवेंतस को 3-0 से हरा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार रात को खेले गए मैच से पहले जुवेंतस की टीम अजेय थी। उसने छह मैच जीते थे, जबकि छह मैच ड्रॉ रहे थे। यह जुवेंतस की इस सीजन की पहली हार है।
मेहमान टीम ने तीसरे मिनट में ही बढ़त ले ली थी। फ्रैंक रिबेरी के पास पर डुसान व्लाहोविक ने गोल किया।
18वें मिनट में जुवेंतस को एक और झटका लग गया। जुआन कुआड्राडो को लाल कार्ड मिला।
पहले हाफ का अंत मेहमान टीम ने बढ़त के साथ किया। दूसरे हाफ में 56वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल तो किया लेकिन वह ऑफ साइड करार दे दिया गया।
दूसरा गोल एलेक्स सेंड्रो ने 76वें मिनट में किया जो आत्मघाती गोल था। पांच मिनट बाद मार्टिन कासेरेस ने गोल कर फियोरेंटिनो की जीत पक्की कर दी।
मंगलवार को ही एक अन्य मैच में जूनियार मेसियास के दो गोल के दम पर क्रोटोने ने पारमा को 2-1 से हरा दिया।