मुंबई,23 अगस्त (युआईटीवी)- फिल्म “जवान” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। चार दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर किंग खान शाहरुख़ ने फिर से इतिहास रच दिया है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर “जवान” फिल्म का बोल बाला है। किंग खान शाहरुख़ की फिल्म “जवान” ने सुनामी मचा रखी है। हर नए दिन के साथ नया रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में फिल्म का डे 4 का कलेक्शन भी सामने आ गया है। जिसके बाद ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से इंच भर दूर है। यहाँ तक की किंग खान की फिल्म अपनी लेटेस्ट रिलीज़ से पिछली ब्लॉक बस्टर “पठान” को भी पीछे छोड़ दिया है।
एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार “जवान” ने रिलीज़ के चौथे दिन 81 करोड़ का कलेक्शन किया। हिंदी भाषा से फिल्म ने 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और बाकी दूसरी भाषाओं से कमाए हैं। इसी के साथ “जवान” चौथे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर काबिज हो गई है।
फिल्म “जवान” भारत में 75 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की थी। जिसमें 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु संस्करण से कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 53.23 करोड़ और शनिवार को 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग ₹ 287 करोड़ हो गया है। यानी फिल्म अब जल्द ही ₹ 300 करोड़ का आँकड़ा भी पार कर लेगी।
इस फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा,विजय सेतुपति,दीपिका पादुकोण,सान्या मल्होत्रा,प्रियामणि,सुनील ग्रोवर जैसे और कई बड़े कलाकार हैं। जिसे एटली ने निर्देशित किया है और यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है।