नयी दिल्ली , 5 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत और बंगलादेश, दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) को लेकर जल्द ही संयुक्त अध्ययन करेंगे।
शुक्रवार को नयी दिल्ली में भारत और बंगलादेश के बीच आयोजित वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है, दोनों पक्षों के बीच आपसी हित से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है। बैठक में रेलवे और बंदरगाह के बुनियादी ढांचे के विकास, सीईपीए पर संयुक्त अध्ययन करने, सीमा हाट शुरू करने, बहु मॉडल परिवहन के जरिये क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और मानकों के एकीकरण पर चर्चा हुई।
दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुये हैं कि हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच व्यापार में काफी बढ़ोतरी हुई है।
बैठक में भारत-बंगलादेश के बीच रेलवे के जरिये व्यापार को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी बात हुई। दोनों देश इस पर राजी हुये कि बंगलादेश माल पहुंचाने के बाद वहां से लौटने वाले रेल के खाली डिब्बों का इस्तेमाल किया जायेगा, ताकि भारत की निर्यात लागत को कम किया जा सके।
दोनों देश कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण बंद किये गये सीमा हाट को जल्द शुरू करने पर भी रजामंद हुये। पेट्रोपुल-बेनापुल समेकित जांच चौकी को भी जल्द ही चौबीसों घंटे खुला रखा जायेगा।