मुंबई, 26 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग के लिए जैसलमेर रवाना हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की, जिसमें वह साड़ी पहने हुए हैं और प्रार्थना करती हुई दिखाई दे रही हैं। कंगना ने कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ते देख वे ‘व्यथित’ हैं और सभी के इससे सुरक्षित रहने के लिए प्रार्थना कर रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बहुत कम समय के लिए घर आई थी, अब तेजस की शूटिंग के लिए जैसलमेर रवाना हो रही हूं। सभी जगह कोविड के बढ़ते मामले देख व्यथित हूं और सभी की सलामती के लिए प्रार्थना कर रही हूं। आप सभी के लिए प्यार। हैशटैग थलाइवी ट्रैलर।”
बता दें कि 23 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर कंगना ने मुंबई और चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर लॉन्च किया। वहीं पिछले हफ्ते ही उन्हें ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
‘तेजस’ फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं। राजस्थान में फिल्म की शूटिंग से पहले इसकी दिल्ली में शूटिंग हुई थी, जिसकी फोटो भी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।