मुंबई, 12 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ‘गुरु’ को श्रद्धांजलि दी और कहा कि दुनिया से भ्रमित होने पर उन्होंने उन्हें एक उद्देश्य दिया। कंगना ने मंगलवार को ट्विटर पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की, और बताया कि कैसे उनकी शिक्षाओं ने उस समय उनकी मदद की जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी।
अभिनेत्री ने लिखा, “मैंने जब खुद को खो दिया तो आपने तलाशा। जब मुझे पता नहीं था कि कहां चला जाए तो आपने मेरा हाथ पकड़ा। जब मैं दुनिया से भ्रमित हुई और कोई उम्मीद नहीं रही, तब आपने उद्देश्य दिया। आपसे बढ़कर कोई चीज और कोई ईश्वर नहीं है, मेरे गुरु। आप का मुझ पर अधिकार है।”
इसके साथ कंगना रनौत ने हैशटैग नेशनल यूथ डे और हैशटैग स्वामी विवेकानंद जयंती भी लिखा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना ने अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारी शुरू कर दी हैं, वहीं उन्हें ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ में देखा जाएगा।