कंगना रनौत

धाकड़ की 10वीं नाइट शिफ्ट करने के बाद कंगना रनौत ने पोस्ट की फोटो

मुंबई, 12 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- जासूसी थ्रिलर ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लगातार 10 रातों तक शूटिंग करने के बाद सेट से एक फोटो शेयर की है। शुक्रवार को कंगना ने जो फोटो ट्वीट की है, उसमें वे एक्शन से भरपूर अवतार में दिखाई दे रही हैं। वहीं निर्देशक रजनीश रजी घई उनके साथ मजाकिया अंदाज में पोज दे रहे हैं। इस फोटो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “नॉन स्टॉप एक्शन की 10वीं नाइट शिफ्ट, 14 घंटे की शिफ्ट ने रात से सुबह कर दी लेकिन हमारे चीफ रजी घई ऐसे हैं, जैसे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा..खर मैं आपकी हूं..चलने दीजिए हैशटैग धाकड़।”

अपने अभिनय कौशल की तारीफ करते हुए हाल ही में कंगना ने ट्वीट किया था, “मैंने जितनी बड़ी रेंज में परफॉर्म किया है, दुनिया में अभी ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं है, जिसने ऐसा किया हो। मैं बहस के लिए तैयार हूं यदि धरती पर कोई और अभिनेत्री इससे ज्यादा रेंज दिखा सके। तब तक तो मैं इस बात पर गर्व करने का आनंद ले सकती हूं।”

धाकड़ एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका निभाएंगी। वहीं अर्जुन रामपाल, रुद्रवीर नाम के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *