बेंगलुरु, 29 सितंबर (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के इस बयान को हल्के में लिया कि ‘बेंगलुरु टेरर हब’ (आतंकियों का गढ़) बन गया है। येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि सूर्या ने किस संदर्भ में ऐसा बयान दिया है, उस पर गौर किया जाना चाहिए। हो सकता है, आतंकी गतिविधियों से उनका आशय कुछ और हो।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही।