काशी विश्वनाथ धाम में जर्मन हैंगर व मैट से भक्तों को तपिश से राहत

काशी विश्वनाथ धाम ने बनाया रिकॉर्ड: 56 दिनों में 1,56,90,898 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वाराणसी, 29 अगस्त (युआईटीवी) | सावन माह के 56 दिनों में श्री काशी विश्वनाथ धाम नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सावन के 56 दिनों में उत्तर प्रदेश के विश्वनाथ धाम में मंगला आरती के बाद 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार आठ सौ 98 लोगों ने माथा टेका और एक नया रिकॉर्ड बनाया. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसे सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं श्रावण माह में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम का दौरा कर जायजा लिया.

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्रावण मास के आठवें सोमवार को करीब छह लाख नौ हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में शीश झुकाया और बाबा के दर्शन किये.
4 जुलाई से शुरू हुए सावन माह को करीब 2 महीने होने को हैं और अब 56 दिन बीत चुके हैं और अब तक 56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 9 हजार 8 सौ 98 श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

इस वर्ष अधिकमास लगने के कारण सावन दो माह का था। बाबा के भक्तों का स्वागत फूल बरसाकर और लाल कालीन बिछाकर किया गया जिससे सभी भक्त खुश नजर आए.

काशी विश्वनाथ धाम में जर्मन हैंगर व मैट से भक्तों को तपिश से राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *