केन जिऑन्ग

‘टॉम एंड जेरी’ में काम करने के अनुभव पर केन जिऑन्ग ने की बात

लॉस एंजेलिस, 9 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेता केन जिऑन्ग का कहना है कि अपनी अगली फिल्म ‘टॉम एंड जेरी’ में काम करने का अनुभव काफी मजेदार रहा क्योंकि वह माइकल पेन्या और क्लो ग्रेस मोरेट्ज के प्रशंसक रहे हैं, जो इस लाइव एक्शन-सीजीआई एनिमेशन कॉमेडी का हिस्सा हैं। फिल्म में जिऑन्ग शेफ जैकी के किरदार में नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में उन्होंने बताया, “वह एक काफी गुस्सैल मिजाज का शख्स है, जिस पर अपने करियर, अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी शादी के देखभाल की जिम्मेदारी पड़ती है और इसी पर आगे का सबकुछ निर्भर रहता है।”

पेन्ये फिल्म में टेरेंस नामक एक होटल के मालिक का किरदार निभा रहे हैं, जिसे पब्लिसिटी की तलाश रहती है, जबकि मोरेट्ज को इसमें एक इवेंट प्लानर कायला के किरदार में देखा जाएगा।

जिऑन्ग आगे कहते हैं, “मुझे काम कर काफी ज्यादा मजा आया क्योंकि मैं क्लो और माइकल दोनों का ही फैन हूं और मैं टिम स्टोरी (फिल्म के निर्देशक) संग पहले भी काम कर चुका हूं, तो हम पुराने मित्र हैं।”

वॉनर्र ब्रोस पिक्च र्स के इस प्रोजेक्ट को 19 फरवरी अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *