नोएडा, 21 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| बच्चा चोरी की अफवाह में भीख मांगने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह पूरा मामला नोएडा के फेस टू कोतवाली क्षेत्र के याकूबपुर गांव का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक है पूरा मामला नोएडा के याकूबपुर गांव का है। जहां पर भीख मांगने वाले बहरूपिया को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और आरोप लगाने लगे कि यह बच्चा चोरी करता है। जिसके बाद ग्रामीणों ने बहरूपिया को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई के चलते हालत यह हो गई कि बहरूपिया के मुंह और नाक से खून निकलने लगा और वह बुरी तरीके से घायल हो गया। गांव के कुछ युवकों ने उसको बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा और उसका वीडियो बनाया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद थाना फेस 2 पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और वायरल वीडियो में इस बहरूपिया युवक को पीटने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।