नई दिल्ली, 27 दिसंबर (युआईटीवी)- विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेलने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने जमकर तारीफ की और उन्होंने ‘विषम परिस्थितियों में कौशल के अभूतपूर्व प्रदर्शन’ के लिए उनकी सराहना की।
पहले दिन के मैच के दौरान शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ सेंचुरियन की कठिन पिच पर भारतीय टीम 92 रन की न्यूनतम स्कोर पर 4 विकेट खो चुके थे और संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। इस विषम परिस्थितियों में और सेंचुरियन की कठिन पिच पर एक महत्वपूर्ण भूमिका केएल राहुल ने निभाई। अविजित 70 रन बनाकर केएल राहुल ने भारत को मैच में वापस ला दिया। उनके इस बेहतर प्रदर्शन ने भारत को 208 रन तक पहुँचाया,जिसमें भारत के 8 विकेट गिर चुके हैं। दिन का खेल बारिश के वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा।
अपने एक्स पोस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा कि, “शानदार लॉफ्टेड ड्राइव,केएल राहुल के इस पारी में एक मजबूत डिफेंस,क्रैकिंग पुल, मैदान पर शानदार शॉट,बेहतरीन लीव्स इत्यादि देखने को मिला। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन।”
केएल राहुल पहली बार मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के मजबूत तेज आक्रमण की चुनौती का सामना किया और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अपनी पारी के एक महत्वपूर्ण हिस्से में बल्लेबाजी करते हुए,उन्होंने आक्रामकता तो दिखाया ही साथ ही सावधानी पूर्वक उन्होंने अपने कौशल का प्रदर्शन कर टीम को संभाला।
पहले दिन का खेल बारिश के कारण छोटा हुआ। अब भारत अपने 208/8 से आगे खेलेगा। केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ अब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं।