मुंबई, 5 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेता ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, “आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। वे वाकई असर कर रही हैं। मैं ठीक हो रहा हूं, लेकिन एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही घर वापस लौटूंगा।”
बता दें कि रविवार को अभिनेता ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह घर में क्वोरंटीन में हैं।
अक्षय कुमार फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी.एन.तिवारी ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया है कि इस बीच फिल्म के सेट से 45 क्रू सदस्यों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।