पुणे, 23 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हो रहे पहले वनडे मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला यहां खेला जा रहा है। इस मैच में क्रुणाल और कृष्णा को अंतिम एकादश में जगह दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय वनडे में यह पहला मुकाबला है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के सभी सदस्यों के सामने क्रुणाल और कृष्णा को कैप दी गई। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।