लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 12 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह रिमांड खत्म हो जाएगी।
रिमांड की अवधि से पहले और बाद में आशीष को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
पुलिस ने आशीष मिश्रा की 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल तीन दिन की रिमांड की अनुमति दी। वह भी इस शर्त के साथ कि आरोपी का कोई मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न नहीं होगा और उसकी कानूनी टीम तक पहुंच होगी।