नई दिल्ली, 9 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना पद्मश्री शोभना नारायण ने ललित अर्पण महोत्सव का आयोजन किया, जिसका थीम औपनिवेशिक कब्जे से आजादी का 75वां साल है। नृत्य संस्था असावरी और उसके स्वयंसेवकों द्वारा संचालित इस उत्सव में अब तक भारतीय पारंपरिक प्रदर्शन कलाओं के लिए 95 से अधिक कलाकार शामिल हो चुके हैं। महोत्सव की योजना इंडिया हैबिटेट सेंटर के साथ मिलकर बनाई गई है।
10 अगस्त 2022 :
पद्मश्री शोभना नारायण ‘रूप-विरूप’ के तहत एक एसिड अटैक सर्वाइवर की सच्ची भावनात्मक और हृदयविदारक गाथा को फिर से प्रस्तुत करेंगी।
11 अगस्त 2022 :
रमा पांडे नाट्य विद्या फाउंडेशन द्वारा ट्रांसजेंडर राजकुमारी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित एक नाटक ‘लल्लन मिस’ का मंचन होगा।