नई दिल्ली, 29 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- दिल्ली में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति और जारी लॉक डाउन पर चर्चा करने के लिए बुधवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं और संगठनों ने यह निर्णय लिया कि लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ाया जाए।
कैट ने गुरूवार को दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल से आग्रह किया कि, दिल्ली की व्यापारी संस्थाओं के सहयोग हेतु वो कोई एक नोडल अफसर नियुक्त कर दें जिनके साथ मिलकर दिल्ली के व्यापारी संगठन सरकार की मदद कर सकें।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि, दिल्ली के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों ने करोना से उपजी वर्तमान दर्दनाक स्तिथि और उपलब्ध मेडिकल ढांचा पर चर्चा की। इस बैठक में चर्चा कर सभी ने एक स्वर से कहा कि दिल्ली में करोना को लेकर हालात बहुत ही खराब हैं।
कैट के प्रदेश चैयरमैन सुशील गोयल ने बताया कि, दिल्ली में आगामी 15 मई तक लॉक डाउन घोषित किया जाए जिसका स़ख्ती से पालन हो ताकि दिल्ली में तेजी से बाद रही कोरोना की चेन को किसी भी तरह तोड़ा जा सके। अभी दिल्ली में ऐसे हालात नहीं है जिनके चलते बाजार खोले जा सकें।
कैट अब इस विषय पर दिल्ली के व्यापारी संगठनों की एक वीडियो कांफ्रेंस 30 अप्रैल को होगी जिसमें 15 मई तक लॉकडाउन करने का अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा।