नई दिल्ली,18 अप्रैल (युआईटीवी)- लोकसभा चुनाव 2024 के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं,वैसे ही चुनाव प्रचार तेज होते जा रहे हैं। गुजरात में भाजपा के समर्थन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार अमित शाह आज प्रचार करेंगे। राज्य में वे तीन रोड शो अहमदाबाद के साणंद में सुबह 9:00 बजे,गांधीनगर के कलोल में सुबह 10:15 बजे और वेजलपुर में शाम 4:00 बजे करेंगे और वेजलपुर में रात करीब 8:00 बजे वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह भाजपा के उम्मीदवार हैं। गांधीनगर लोकसभा सीट से शुक्रवार को अमित शाह नामांकन दाखिल करेंगे। 19 अप्रैल को दोपहर विजय मुहूर्त में वे अपना नामांकन करेंगे। भाजपा ने इस सीट से लक्ष्य रखा है कि अमित शाह 10 लाख के मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल करेंगे।
वहीं असम में आज,गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के समर्थन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वे कोकराझार में सुबह 11:50 बजे,उदलगुरी में दोपहर 1:45 बजे और दुधनोई में दोपहर 3:40 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
केरल में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे कन्नूर में दोपहर 12 बजे,पलक्कड़ में दोपहर 1:45 बजे और कोट्टायम में दोपहर 3:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। जिसमें बुलंदशहर में दोपहर 1:45 बजे,मेरठ में दोपहर 3:05 बजे और गाजियाबाद में शाम 4:35 बजे वे चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
फरीदाबाद में गुरुवार सुबह 9:30 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ‘विजय संकल्प’ रैली करेंगे।
उत्तर प्रदेश के बागपत के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी जन संपर्क कार्यक्रम ‘शक्ति रथ यात्रा’ के माध्यम से करेंगे।
राजस्थान के चुरू,सीकर और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्रों में गुरुवार को कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन के लिए प्रचार करेंगे।