लुइस हेमिल्टन

कोविड-19 से उबरे लुइस हेमिल्टन, अबू धाबी ग्रां प्री में लेंगे हिस्सा

अबू धाबी, 11 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- बहरीन में 10 दिन क्वारंटीन रहने के बाद और कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद फॉर्मूला-1 चैम्पियन लुइस हेमिल्टन को अबू धाबी ग्रां प्री में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी गई है। हेमिल्न कोविड पॉजिटिव होने के कारण पिछले सप्ताह साखिर ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब एफआईए और मर्सिडीज दोनों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने कई कोविड-19 टेस्ट पास कर लिए हैं।

फॉमूर्ला-1 टीम ने एक बयान में कहा, “मर्सिडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ-1 टीम इस बात को बताकर खुशी महसूस कर रही है कि लुइस हेमिल्टन इस सप्ताह के अंत में अबू धाबी ग्रां प्री में टीम के ड्राइवर होंगे।”

बयान में लिखा गया है, “बहरीन में सेल्फ आइसोलेशन खत्म होने से पहले बुधवार को लुइस का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था। इसी कारण वह गुरुवार दोपहर को अबू धाबी के लिए रवाना हो गए। यहां आने पर उनका टेस्ट निगेटिव आया है। लुइस ने एफआईए द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल्स को पूरा किया है और वह इस सप्ताह के अंत में रेस में हिस्सा ले सकेंगे।”

हेमिल्टन इस वायरस से संक्रमित होने वाले तीसरे रेसर थे। उनसे पहले सर्जियो पेरेज और लांस स्ट्रोल भी इस वायरस की जद में आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *