मप्र : छतरपुर में खाना छूने पर दलित की पीटकर हत्या, शिवराज ने शोक जताया

छतरपुर/भोपाल 10 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में खाना छू लेने पर एक दलित की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दलित की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं। छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के किशनपुरा में बीते रोज देवराज अनुरागी उर्फ कल्लू को उसके दो परिचित अपने खेत पर काम के लिए ले गए। उसे मानसिक तौर पर गड़बड़ बताया गया है। काम के दौरान कल्लू ने खेत की मेड़ पर रखा खाना छू लिया, इसे देखकर दोनों युवकों ने कल्लू की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर गौरीहार थाना क्षेत्र के गांव किसनपुरा में दलित युवक देवराज अनुरागी की पिटाई से मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है तथा परिवारजनों को हार्दिक सांत्वना दी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत आठ लाख रुपये दिए जाने के निर्देश दिए हैं। योजना अंतर्गत मामला दर्ज होने पर चार लाख रुपये तथा न्यायालय में चालान पेश होने पर बकाया चार लाख रुपये दिए जाते हैं। इस मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *