मैनचेस्टर, 30 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने पुर्तगाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रूबेन डियास के साथ करार पूरा कर लिया है। 23 वर्षीय डियास पुर्तगाल के क्लब बेनफिसा से मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़े हैं। उन्होंने सिटी के साथ छह साल का करार किया है और अब वह 2026 तक क्लब के साथ बने रहेंगे।
डियास ने बेनफिसा के साथ तीन सीजन तक 100 से अधिक मैच खेले थे, जहां उन्होंने क्लब के साथ 2018-19 में लीग का खिताब जीता था। इसके अलावा वह पुर्तगाल के लिए भी 19 मैच खेल चुके हैं।
डियास ने कहा, “मैनचेस्टर सिटी जैसे क्लब में शामिल होने का अवसर मेरे लिए एक शानदार अवसर है और मैं इसे ठुकरा नहीं सकता।”
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मैं यहां सुधार कर सकता हूं, एक क्लब में जिसकी महत्वाकांक्षाएं मेरी अपनी हैं और खिताब जीतने और सफल होने के लिए मैं यहां अपना सबकुछ दूंगा।”