मुंबई, 1 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- आम बजट से पहले सोमवार को देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटी। बीते छह सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 490 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 46,700 के उपर चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,750 के करीब कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 260.72 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 46,546.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 115.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 13,749.90 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 46,777.56 तक उछला जबकि निचला स्तर इस दौरान 45,543.25 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 13,773.80 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,696.10 रहा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। कोरोना महामारी की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधयों को इस बजट के जरिए तेज करने की कोशिश होगी जिससे देश की आर्थिक विकास को रफ्तार दिया जा सके।
कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है। इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी।