नई दिल्ली, 6 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम अगले महीने यहां इंदिरा गांधी स्पोटर्स कॉमप्लेक्स में होने वाले एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
बीएफआई ने पिछले सप्ताह गैर ओलंपिक भार वर्गो के राष्ट्रीय चयन ट्रायल लिए थे लेकिन मैरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहैन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था।
हरियाणा की मोनिका का 48 किग्रा वर्ग के लिए चयन किया गया जबकि साक्षी 54 किग्रा वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।
इनके अलावा जैसमीन (57 किग्रा), पविलाओ बासुमातारी (64 किग्रा), स्वीटी बोरा (81 किग्रा) और अनुपमा (प्लस 81 किग्रा) भी टीम में शामिल की गई हैं।