मेक्सिको सिटी, 11 जनवरी ((युआईटीवी/आईएएनएस)- मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेेस मैनुअल ओब्राडोर दूसरी बार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। 68 वर्षीय ओब्राडोर पहली बार गत वर्ष जनवरी में कोरोना से संक्रमित हुए थे। वह कोरोना की दोनों खुराक ली है और बूस्टर डोज भी लिया है।
राष्ट्रपति ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह आइसोलेशन में काम कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह जबतक इससे उबर नहीं जाते, वर्चुअली लोगों से संचार करेंगे। राष्ट्रपति अपनी डेली मोर्निग प्रेस कांफ्रेंस की वजह से चर्चित हैं।
गृहमंत्री अदन अगस्तो लोपेज राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस संभालेंगे।