सैन फ्रांसिस्को, 14 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- टेक जाएंट माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि अमेरिका में टिकटॉक आपरेशंस को हासिल करने की उसकी निविदा को नकार दिया गया है। इसके बाद एक अन्य टेक जाएंट ओरेकल को इसके संचालन का अधिकार मिल सकता है। इस सम्बंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
माइक्रोसॉफ्ट ने रविवार को जारी बयान में कहा, “बाइटडान्स ने हमें बताया कि अमेरिका में टिकटॉक के आपरेशंस से जुड़ी हमारी निविदा को अस्वीकार कर दिय गया है। हमें यकीन है कि हमारे प्रस्ताव टिकटॉक यूजर्स के लिए अच्छे थे और हमने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को गम्भीरता से लिया था।”
भारत में जून में टिकटॉक को बैन कर दिया गया था। इसके अलावा 58 अन्य चीनी ऐप्स को बैन किया गया था। इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प सरकार ने बाइटडान्स पर दबाव बनाया था कि वह सितम्बर के मध्य तक अमेरिका में टिकटॉक का आपरेशन किसी अमेरिकी कम्पनी को बेच दे या फिर प्रतिबंध के लिए तैयार रहे।