नई दिल्ली, 21 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री मिंडी कलिंग ने भारतीय सिने स्टार्स में दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर को चुना है, जिनके साथ वह काम करना पसंद करेंगी।
मिंडी से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में पूछे जाने पर और यह सवाल करने पर कि वह बॉलीवुड फिल्म में किसके साथ काम करने की इच्छुक हैं, इस पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मुझे सोनम कपूर या दीपिका पादुकोण के साथ काम करना अच्छा लगेगा। वे दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं।”
फिलहाल मिंडी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम कर रही हैं। दोनों अभिनेत्रियां आगामी शादी पर आधारित कॉमेडी में साथ काम कर रही हैं।
कलिंग ने कहा, “प्रियंका बहुत ही स्मार्ट हैं। उनके साथ काम करना शानदार है।”
अपने प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा, “मैंने अभी स्क्रिप्ट पूरी की है। फिल्म को न्यूयॉर्क और भारत में फिल्माया जाना है। उनकी और मेरी जोड़ी बहुत ही मजेदार, डायनामिक है, मैं उसे बनाने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।”
यह फिल्म एक बड़ी खचीर्ली भारतीय शादी पर आधारित है, जिसमें संस्कृति का टकराव दिखाए जाने की संभावना है।
मिंडी का आखिरी प्रोजेक्ट ‘नेवर हैव आई एवर’ थी, जो काफी हिट हुई थी।