नई दिल्ली, 12 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- भाजपा ने दिल्ली में बाढ़ और जलभराव के संकट के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल पर लापता होने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि दिल्ली के हालात को लेकर केजरीवाल सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज जब दिल्ली के लोग बाढ़, जलभराव एवं सड़कें धंसने की परेशानी झेल रहे हैं, उस वक्त उनके बीच से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लापता हैं। दिल्लीवासी पिछले एक सप्ताह से परेशान हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री संकट की किसी जगह पर नहीं दिखते हैं, न ही कोई निरीक्षण करते दिखाई देते हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविडकाल की तर्ज पर ही आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बाढ़ का संकट आते ही अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए केन्द्र सरकार को मदद के लिये पत्र लिखा है। विपदा के समय हर राज्य सरकार केन्द्र से मदद मांगती है पर संकट के पहले चरण में ही आज जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र को पत्र लिखा है, वह दर्शाता है कि उनकी बिल्कुल भी कोई तैयारी नहीं है।
सचदेवा ने कहा कि लोग रोज दिल्ली के उपराज्यपाल को कहीं न कहीं निरीक्षण पर जाते देखते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेने के लिए बैठक बुलाई पर खेदपूर्ण है मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्वयं कोई पहल नहीं की है, केवल बयानबाजी करते हैं।
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर भाजपा को लोगों की मदद करने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि कल जब उन्होंने यह सुना की बाढ़ की स्थिति सर पर आ गई है पर दिल्ली सरकार की कोई तैयारी नहीं है, बाढ़ पीड़ितों के लिए कहीं टेंट तक नही लगे हैं, कहीं भोजन की व्यवस्था नही हैं तो भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के बल पर 8 स्थानों पर राहत एवं भोजन शिविर चालू कर दिए। लेकिन, इससे बौखलाई केजरीवाल सरकार ने अपने एसडीएमों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं पर पहले तो शिविर बंद करने का दबाव डाला, फिर कहा शिविर लगा लीजिए पर पार्टी के झंडे हटायें क्योंकि मंत्री आतिशी अभी यहां क्षेत्र में आ रही हैं। एक जगह एक एसडीएम ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैनर भी हटवाने का प्रयास किया। उन्होंने इसे दिल्ली सरकार की ओछी राजनीति करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा भी की।