मुंबई, 16 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- लेफ्ट आर्म स्पिनर शम्स मुलानी को सीमित समय के लिए स्पिनर अक्षर पटेल की जगह दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल किया गया है। अक्षर आईपीएल शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें आईसोलेशन में भेजा गया था।
आईपीएल ने बयान जारी कर कहा, “दिल्ली कैपिटल्स ने सीमित समय के लिए अक्षर की जगह मुलानी को टीम में शामिल किया है।”
अक्षर क्वारेंटीन पीरियड के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें तुरंत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल फेसिलिटी में आईसोलेशन में रखा गया।
बयान में कहा, “मुलानी मुंबई के ऑलराउंडर हैं जिन्हें आईपीएल के नियम 6.1 सी के तहत सीमित समय के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। मुलानी तब तक ही दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे जब तक अक्षर स्वस्थ होकर टीम से नहीं जुड़ जाते हैं।”