मुम्बई, 19 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब मुम्बई सिटी एफसी ने ए-लीग की टीम सिडनी एफसी के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर एडम ली फोंड्रे को अपने साथ जोड़ने की सोमवार को घोषणा की। 33 वर्षीय एडम आईएसएल के सातवें सीजन से पहले मुम्बई सिटी एफसी से जुड़े हैं।
एडम ने एक बयान में कहा, ” मेरी फुटबॉल यात्रा में यह एक नया रोमांच है। आईएसएल इस समय दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होने वाली लीगों में से एक है। मुम्बई सिटी न केवल भारत में, बल्कि एशिया में एक अग्रणी क्लब बनने की महत्वाकांक्षा रखता है।”
एडम 2018 में ए लीग टीम सिडनी एफसी से जुड़े थे और उन्होंने दो बार टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने आस्ट्रेलिया की ए-लीग में 67 मैचों में 45 गोल किए हैं। उनके नाम इंग्लैंड के घरेलू फुटबाल के 14 सीजन में 532 मैचों में 183 गोल दर्ज है। इनमें 44 असिस्ट भी शामिल है।
मुम्बई सिटी के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, ” एडम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे हर कोच अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा। हमारा मानना है कि वह इस सीजन में हमारे लिए एक अच्छा प्रभाव छोड़ सकते हैं।”