नई दिल्ली, 12 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय पुरुष हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर शनिवार से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में शुरु होगा। 18 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के लिए 33 संभावितों को शामिल किया गया है। यह शिविर 31 मार्च को खत्म होगा, जिसके बाद टीम अर्जेटीना जाएगी, जहां उसे 10 और 11 अप्रैल को मुकाबले खेलने है।
संभावित ग्रुप इस प्रकार है :
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृशन बी पाठक और सूरज कारकेरा
डिफेंडर : बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोठाजीत सिंह खादांगबाम, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिपसन तिर्के और नीलम संदीप जैस
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड : एसवी सुनील, अकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा।