गायिका नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने शांताबाई पवार ऊर्फ वॉरियर आजी को 1 लाख रुपये दिए

मुंबई, 24 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- गायिका नेहा कक्कड़ ने पुणे की सड़कों पर लाठी काठी का परफॉर्मेस करने वाली शांताबाई पवार को मदद के रूप में एक लाख रुपये की राशि दी है। उन्होंने अपने परफॉर्मेस का एक वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया था, जिससे वह रातोरात इंटरनेट सनसनी बन गई थी। वारियर आजी के रूप में लोकप्रिय, पवार ने कहा, “जब मैं आठ साल की थी, तब से मैं प्रदर्शन कर रही हूं। मैं अब 10 अनाथ लड़कियों की देखभाल करता हूं। कई बार मैं इन लड़कियों को खिलाने के लिए भूखी रह जाती थी।”

उम्र के आठवें दशक में प्रवेश कर चुकी शांताबाई का कहना है शारीरिक सीमाओं के कारण लाठी काठी एक्ट करने में उन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ शो में अपनी कहानी साझा की, जिसमें नेहा एक जज के रूप में हैं।

उनसे प्रेरित होकर, नेहा ने पवार को 1 लाख रुपये की पेशकश की, ताकि वह अच्छे काम करना जारी रख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *