पणजी, 12 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- गोवा में पुलिस एक ऐसी महिला की तलाश में जुटी हुई है, जिस पर गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के परिसर से एक महीने के बच्चे का अपहरण करने का आरोप है। पुलिस ने शनिवार को शुक्रवार की देर रात स्कूटर पर बच्चे के साथ सफर कर रही एक महिला के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया, जिसमें महिला अपने साथी के साथ अस्पताल से उत्तरी गोवा के मापुस शहर की ओर जाती हुई दिखी।
गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “शुक्रवार रात से सीमा पर स्थित चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और प्रमुख स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है। हम स्कूटर के मालिक की पहचान करने का भी प्रयास कर रहे हैं।”
इस कथित अपहरण को लेकर राजनीति खींचतान भी शुरू हो गई है, जिसमें विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने शीर्ष स्वास्थ्य सुविधा के परिसर से हुए इस अपहरण को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में एक चूक बताया है।
उन्होंने कहा, “गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक महीने के बच्चे के अपहरण के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि गोवा में अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा सरकार के तहत कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे कमजोर है।”
हालांकि स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कामत के लगाए आरोपों को निराधार बताया।