निक्की तम्बोली

बिग बॉस 14 के बाद बोलीं निक्की तम्बोली- ‘अब मैं बॉलीवुड फिल्में कर सकती हूं’

मुंबई, 24 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)-‘बिग बॉस 14’ के टॉप 3 में पहुंचने वाली निक्की तम्बोली अब म्यूजिक वीडियो करने के अलावा बॉलीवुड में भी काम करने के बारे में सोच रही हैं। निक्की दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में खासी मशहूर हैं। निक्की ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ‘कंचना 3’, ‘चिकती गदिलो चितकोतुडु’ और ‘थिप्पारा मीसम’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार काम के लिए जमकर सराहना पाई है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में आने के बाद अब उनके बॉलीवुड में भी आने की उम्मीद है।

निक्की ने आईएएनएस से कहा, “अब मैं बॉलीवुड फिल्में, म्यूजिक वीडियो और एल्बम कर सकती हूं।” बिग बॉस 14 में निक्की की यात्रा काफी उतार-चढ़ाव वाली रही। उन्हें बीच में शो से निकाल दिया गया था और फिर चैलेंजर्स के साथ उनकी फिर से एंट्री कराई गई। इसे लेकर वह कहती हैं, “मेरी यात्रा बिल्कुल भी आसान नहीं रही। यह रोलरकोस्टर की सवारी करने जैसी थी। बिग बॉस के घर में 143 दिन बिताने का मतलब बहुत ही भयानक होता है।”

निक्की का गेमप्लान हमेशा खुद पर केंद्रित रहा। क्या अपने दम पर खेलना कठिन था? इस पर उनका कहना है, “जाहिर है यह बहुत मुश्किल था क्योंकि कभी-कभी मैं खुद को बहुत अकेला महसूस करती थी। मैं दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री से थी और वे सब कहीं न कहीं एक-दूसरे से जुड़े थे, लिहाजा मुझे लगा मेरा अकेला खेलना ही ठीक है। 2 महीने बाद मुझे लगा कि मुझे उन्हें जानना चाहिए, तब उनमें से कुछ के साथ मैं जुड़ी।”

रुबीना दिलैक की जीत पर निक्की ने उन्हें अपनी ‘बहन’ बताते हुए खुशी जाहिर की। वह बोलीं, “मैं बहुत खुश हूं। जब मेरी घर में दोबारा एंट्री हुई तब मुझे ये उम्मीद भी नहीं थी कि मैं टॉप 6 में आऊंगी। मेरा गेम कमजोर हो रहा था लेकिन रुबीना मुझे अपनी बहन की तरह लगी। मुझे खुशी है कि रुबीना जीत गई और मैं टॉप 3 में पहुंची।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *