चेन्नई, 4 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- कार कम्पनी निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल मैग्नाइट का इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्यात शुरू कर देगा। कम्पनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि घरेलू बाजार में मैग्नाइट के लिए 32,800 बुकिंग हो चुकी है और इस बारे में 1.20 लाख इंक्वायरी की जा चुकी है।
मैग्नाइट निसान का पहला सब-4 मेटर एसयूवी है। इस सेगमेंट का तेजी से मांग बढ़ रहा है। यह कार किया मोटर्स के सोनेट और हुंदई मोटर्स के वेन्यू एवं अन्य कम्पनियों के मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।
निसान मोटर भारत में निसान और दात्सुन ब्रांड नाम से कारें बेचती है।