प्योंगयांग, 28 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- उत्तर कोरिया ने टोही उपग्रह विकसित करने संबंधी परीक्षण पूरे किए हैं और इसके बाद वह इस प्रकार के उपग्रहों के बनाने की दिशा में काम कर सकता है।आधिकारिक कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परीक्षण को राष्ट्रीय एयरोस्पेस विकास प्रशासन और रक्षा विज्ञान अकादमी ने रविवार को पूरा किया है तथा इस परीक्षण से बेहतर तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों वाली प्रणाली, आंकडें प्रेषित करने वाले तंत्र और ऊंचाई नियंत्रण उपकरणों के विकसित करने में मदद मिलेगी।
इसमें कहा गया है कि यह परीक्षण टोही उपग्रह को विकसित करने में काफी मददगार साबित होगा। रविवार को ही दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने उसके जलीय क्षेत्र की तरफ एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।