टोक्यो, 25 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत की धुरंधर महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार अंकिता रैना के साथ टोक्यो ओलंपिक महिला युगल मुकाबलों के पहले राउंड में हार गई हैं। सानिया और अंकिता को रविवार को यहां एरियाके टेनिस कोर्ट-11 पर खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में यूक्रेन की लिडमाल्या किचेनोक और नादिया किचेनोक के हाथों हार मिली।
एक घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में सानिया और अंकिता को 6-0, 7-6, 10-8 से हार मिली।