बीजिंग, 26 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अगले महीने अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगा। यह घोषणा ओप्पो डेवलपर कॉन्फ्रेंस (ओडीजी) 2020 के दौरान की गई,जहां कम्पनी कलरओएस 11 और ओप्पो वॉच ईसीजी एडिशन लॉन्च किया।
ओप्पो के महाप्रबंधक यी वेई ने हालांकि टीवी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया लेकिन इतना जरूरी कहा कि कम्पनी अब आईओटी नेटवर्क के विस्तार को लेकर संजीदा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो का स्मार्ट टीवी टीपीवी डिस्प्ले टेक द्वारा बनेगा। यह ओएसी, इनविजन और फिलिप्स टीवी बिजनेस की पैरेंट कम्पनी है।
कम्पनी ने कहा है कि वह 55 तथा 65 इंच सेगमेंट में टीवी उतारने जा रही है।