केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, अनुराग एम. अब्बास नकवी

सड़क से संसद तक अराजकता फैलाने वाले विपक्ष के सांसद मांगें देश से माफी : केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली, 12 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस)- राज्यसभा में हुए हंगामे और विपक्ष के मारपीट के आरोपों को केंद्र सरकार ने खारिज किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकालने की घटना के बाद केंद्र सरकार के आधे दर्जन मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। मंत्रियों ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए चोरी और ऊपर से सीनाजोरी करने की बात कही। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदन में देश से जुड़े विषयों को उठाना चाहिए, लेकिन विपक्ष ने सड़क से संसद तक अराजकता किया। विपक्ष को जनता के टैक्स के पैसे की न तो फिक्र रही और न ही संवैधानिक मूल्यों की। विपक्ष को घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए देश से माफी मांगनी चाहिए।

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि संसद का मानसून सेशन अभी खत्म हुआ। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहले दिन से ही जब सर्वदलीय मीटिंग हुई थी, उसमें प्रधानमंत्री भी हिस्सा लिए थे, तब पहले दिन से ही विपक्ष ने सदन न चलने के संकेत दिए थे। टीएमसी और कांग्रेस के सांसदों ने अराजकता की हद पार कर दी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष की मंशा शुरू से स्पष्ट थी। मिनिस्टर के हाथ से कागज छीनना, सस्पेंड होने के बाद भी माफी भी नहीं मांगना और महिला मार्शल को चोट लगना, ये सब विपक्ष के अराजकता के उदाहरण हैं। नौ तारीख को भी सदन में विपक्ष ने भद्दा प्रदर्शन किया। रूल बुक चेयर के ऊपर फेंका गया। एक प्रकार से यह चेयर और सेक्रेटरी जनरल के ऊपर कातिलाना हमला था। ऐसे सांसदों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। विपक्ष के सांसद माफी तो छोड़िए, सीना चौड़ाकर सौ बार ऐसी घटनाएं करने की बात कह रहे हैं। पूरे सदन की गरिमा गिराते हुए विपक्ष ने जनता के बीच में बहुत प्रश्न चिह्न् खड़ा कर दिया। आखिर विपक्ष के सांसद हमारे युवा-युवतियों को क्या ²श्य दिखाना चाहते हैं? हम लगातार चर्चा चाहते थे।लेकिन विपक्ष ने जानबूझकर जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं की।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कहावत है कि चोरी और सीनाजोरी। पहले विपक्ष ने पार्लियामेंट में प्रदूषण फैलाया, उसके बाद सड़क पर प्रदर्शन किया। उसके ऊपर कहा कि सौ बार हम यह हरकत दोहराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *