पाकिस्तान ने पुंछ में फिर फायरिंग की, मोर्टार से गोले दागे

जम्मू, 2 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना को अंजाम दिया। दुश्मन देश ने मंगलवार को फिर से जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी और मोर्टार से गोले दागे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “दोपहर लगभग दो बजकर 45 मिनट पर, पाकिस्तान ने पुंछ के मानकोट सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।”

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया।”

पाकिस्तान ने इसी सेक्टर में सोमवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

पाकिस्तान हाल के वर्षो में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता आ रहा है।

सीमा पार गोलाबारी के कारण एलओसी के करीब रहने वाले हजारों लोगों की जान लगातार खतरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *