पैरिस, 8 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2024 पैरिस ओलंपिक में ब्रेकडांस को शामिल करने का फैसला किया है। आईओसी ने ब्रेकडांस के अलावा स्केटबोडिर्ंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सफिर्ंग को भी खेलों में शामिल किया है। पेरिस 2024 आयोजन समिति ने इन खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्केटबोडिर्ंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सफिर्ंग को पहले ही अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है।
ब्यूनस आयर्स 2018 में हुए यूथ ओलंपिक गेम्स में ये खेल काफी सफल हो चुके हैं और अब ये सीनियर ओलंपिक खेलों में भी पदार्पण करेगा। सफिर्ंग का आयोजन प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा।
कोविड-19 महामारी के कारण उपजी असाधारण स्थिति के चलते आईओसी और पैरिस 2024 ने ओलंपिक खेलों की लागत को कम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
2024 पेरिस ओलंपिक में एथलीटों का कोटा 10,500 होगा, जोकि टोक्यो ओलंपिक से 592 कम है। आईओसी ने पैरिस ओलंपिक खेलों में इवेंटों की संख्या 339 से घटाकर 329 कर दिया है।
पेरिस खेलों में भाारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे जबकि रियो ओलंपिक में 196 थे।