नई दिल्ली, 22 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों के विराम के बाद शुक्रवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देशभर में पेट्रोल का भाव अब नई उंचाई पर चला गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर से उंचे भाव पर मिलने लगा है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर नरमी आई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 85.45 रुपये, 86.87 रुपये, 92.04 रुपये और 88.07 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.63 रुपये, 79.23 रुपये, 82.40 रुपये और 80.90 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता में 26 पैसे, मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 55.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 52.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।