नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)-| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात में देश की पहली सी प्लेन सर्विस का उद्घाटन किया। उन्होंने केवड़िया स्थित सरदार सरोवर से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट तक उड़ान भरकर इस सेवा का उद्घाटन किया। इस सर्विस के शुरू होने से गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे और आखिरी दिन केवड़िया से सीप्लेन की पहली फ्लाइट में सवार हुए। वहां से वे साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे। यह सी प्लेन सर्विस, अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कनेक्ट करती है। सी प्लेन से केवड़िया से साबरमती के बीच की दो सौ किलोमीटर की दूरी सिर्फ 45 मिनट में पूरी होगी। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की ओर से इस सेवा का संचालन होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले सरदार पटेल जयंती पर अपने संबोधन के दौरान कहा था, “आज सरदार सरोवर से साबरमती रिवर फ्रंट तक सी-प्लेन सेवा का भी शुभारंभ होने जा रहा है। सरदार साहब के दर्शन के लिए, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा। ये सारे प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढ़ाने वाले हैं।”