लालकृष्ण आडवाणी

पीएम मोदी , उपराष्ट्रपति नायडू, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने आवास पर जाकर लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली , 8 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद भी लिया।

इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मौजूद रहकर पार्टी के दिग्गज नेता आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी।

आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने से पहले पीएम मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट करके भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता , राम मंदिर आंदोलन के नायक और देश के उप प्रधानमंत्री रह चुके लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। उन्हे उनके विद्वतापूर्ण कार्यों और समृद्ध बौद्धिक क्षमता के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है। ‘

गृह मंत्री अमित शाह ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, अपने सतत संघर्ष से भाजप की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें और दीघार्यु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया , भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आडवाणी जी पार्टी के करोड़ों कार्यकतार्ओं के प्रेरणास्रोत हैं। मैं ईश्वर से आपकी दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया , ‘ हम सबके प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। वे भारत के उन सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता, बौद्धिक क्षमता और राजनय का लोहा सभी मानते हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे एवं दीघार्यु करे।’

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 8 नवंबर को 94 वर्ष के हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *