चेन्नई, 2 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को तमिलनाडु के पांच दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे। चेन्नई हवाई अड्डे पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, तमिलनाडु के मुख्य सचिव वी. इराई अंबू, राज्य के पुलिस महानिदेशक सैलेंद्र बाबू और अन्य अधिकारी उनका स्वागत करने के लिए यहां उपस्थित थे। राष्ट्रपति शाम 5 बजे तमिलनाडु विधानसभा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। वह विधान सभा हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम. करुणानिधि के चित्र का अनावरण करेंगे।
