नई दिल्ली, 8 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। उन्हें कोवैक्सिन की दूसरी डोज दी गई। इससे पूर्व एक मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने पहला टीका लगवाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह ही वैक्सीन लगवाने सुबह-सुबह एम्स पहुंचे ताकि सुरक्षा कारणों से आम आदमी को सड़क पर आवागमन में दिक्कत न हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा ने टीका लगाया। एक मार्च को प्रधानमंत्री को नर्स पी निवेदा ने पहला टीका लगाया था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दोनों नर्सो से बात भी की। नर्स निशा शर्मा को अचानक सुबह पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी टीका लगवाने के लिए एम्स आ रहे हैं।