नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र पर्व की देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ‘जय माता दी’ कहते हुए सभी के सुख, शांति, समृद्धि की कामना की है। नवरात्रि पर्व में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी!”
प्रधानमंत्री मोदी ने अगले ट्वीट में कहा, “नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है। उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों और दबे-कुचलों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिलती है।”