नई दिल्ली,1 नवंबर (युआईटीवी)- पंजाब,हरियाणा,मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति मुर्मू ने इन राज्यों के निवासियों को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए एक पोस्ट में लिखा कि,मैं पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु,पुडुचेरी तथा लक्षद्वीप के निवासियों को स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई देती हूँ। मेरी मंगलकामना है कि देश की विकास यात्रा में इन सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लोग योगदान देते रहें और उन सभी का जीवन शांति व समृद्धि से परिपूर्ण रहे। मैं उनके और सभी देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कह कि मेरी कामना है कि प्राकृतिक संपदा तथा सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे।
Prime Minister Shri @narendramodi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan and exchanged Diwali greetings. pic.twitter.com/BFz30uhT8K
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 31, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के स्थापना दिवस पर भी बधाई दी और लिखा, “हरियाणा अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए विख्यात है। देश के विकास में हरियाणा ने हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यहाँ की प्रगति में भागीदार अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई देने के साथ ही मैं उनके सुख,समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों के लिए भी शुभकामनाएँ देते हुए लिखा, राज्य के स्थापना दिवस पर समस्त छत्तीसगढ़वासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ । यह प्रदेश वैभवशाली लोक परंपरा तथा जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा है। मेरी कामना है कि यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे।
इन राज्यों के स्थापना दिवस पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी और लिखा कि,”आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, पुडुचेरी, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के लोगों को आज उनके स्थापना दिवस पर बधाई। ये जीवंत संस्कृतियाँ, विविध भाषाएँ,समृद्ध इतिहास तथा चिरस्थायी परंपराएँ भारत की ताकत का मूल हैं। आइए हम इस एकता का जश्न मनाएँ और इसकी रक्षा करें।”