नई दिल्ली, 5 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कहना है कि राहुल द्रविड़ का कोचिंग अनुभव अद्धभुत है।
द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय सीमित ओवर टीम के मुख्य कोच हैं। भारत को श्रीलंका के साथ छह सीमित ओवर के मैच खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।
शॉ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “राहुल के नेतृत्व में खेलने में अलग किस्म का मजा है। वह हमारे अंडर-19 टीम के कोच भी थे। वह जिस तरह बोलते हैं और अपने कोचिंग अनुभव शेयर करते हैं वो शानदार है।”
उन्होंने कहा, “जब भी द्रविड़ खेल के बारे में बात करते हैं, यह दिखाता है कि उन्हें इसका कितना अनुभव है। वह क्रिकेट के बारे में सबकुछ जानते हैं।”
शॉ ने कहा, “द्रविड़ सर के रहने से सभी लोग ड्रेसिंग रूम में अनुशासन में रहते हैं। मैं उनके साथ अभ्यास सीजन के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मैं घंटों उनके साथ बात करना पसंद करता हूं। श्रीलंका दौरा अवसर भुनाने का मौका है। मैं भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहा हूं।”
ऐसी चर्चा है कि शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण शॉ को पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड भेजा सकता है।